-शिक्षाविद् मनोहर जोशी को सौंपा गया कार्यालय प्रभारी का दायित्व
बांसवाड़ा, 28 सितम्बर/ऐतिहासिक एवं सिद्ध तपोभूमि लालीवाव मठ में आगामी 20 नवम्बर से आयोजित होने वाले आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव को लेकर स्थापित कार्यालय के प्रभारी संचालक का दायित्व रचनात्मक सामाजिक एवं धार्मिक व्यक्तित्व, शिक्षाविद् पं. मनोहर जोशी को सौंपा गया है। लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर एवं महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज ने श्री महाविद्या श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वस्तिवाचन मंत्रों से तिलक एवं दिव्य कंकण बंधन तथा पुष्पहार पहनाकर उन्हें कार्यालय के प्रभारी संचालक पद का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष जाने-माने अभिभाषक लक्ष्मीकान्त त्रिवेदी, संयोजक पं. भुवनमुकुन्द पण्ड्या, कोषाध्यक्ष नगेन्द्र दोसी(चावलवाला), महामंत्री डॉ. दीपक द्विवेदी सहित समिति के पदाधिकारीगण, लालीवाव मठ के श्रृद्धालु तथा विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।