डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का आगाज 2 अक्टूबर से

-सागवाड़ा में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा
-जिले के 10 ब्लॉक के 638 गांवों में 17 मंत्रालयों के 25 कार्यक्रमों को मिशन मोड में करेंगे पूरा
डूंगरपुर, 28 सितम्बर। डूंगरपुर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत होगी। जिले के सागवाड़ा में पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अभियान के तहत डूंगरपुर जिले के 10 ब्लॉक के 638 गांवों में 17 मंत्रालयों के 25 कार्यक्रमों और योजनाओं को मिशन मोड में पूरा कर जनजातीय बहुल गांवों और जनजातीय गांवों को बेहतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे- जिला कलक्टर- जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने शनिवार को अभियान की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जनजाति क्षेत्रीय विकास, रसद,  बिजली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि सहित अन्य विभागों की योजनाओं की क्रियान्विति की प्रगति की जानकारी ली और अभियान के तहत आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने के रोडमैप पर चर्चा की। जिला कलक्टर सिंह ने विभागवार आवंटित लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि लक्षित समूह को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करते हुए एक भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उप निदेशक आईसीडीएस पंकज द्विवेदी ने बताया कि पोषण अभियान के तहत सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में उन्नयन के लिए 234 आंगनवाड़ी केन्द्रों को चिह्नित कर निदेशालय को प्रस्ताव भिजवाया गया है। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत कृषि विभाग की डीबीटी योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) परेश कुमार पण्ड्या ने बताया कि जनजाति कृषकों को 42 किमी. पाइप लाइन वितरण, 76240 मीटर तारबंदी स्थापना और 45 कृषकों को कृषि यंत्र वितरण किया गया है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2 लाख 38 हजार 883 कनेक्शन जारी किए गए हैं। विद्युत विभाग की ओर से पुनर्निमित वितरण क्षेत्र योजना के अंतर्गत 4189 घरों में विद्युतीकरण किया गया है। बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ वितरण किया जाएगा। घूमन्तु अर्द्धघूमन्तु  जातियों को पट्टे वितरण, स्वच्छता कर्मी सम्मान और सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपायुक्त टीएडी डॉ. सत्यप्रकाश कस्वां सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!