विजेता टीम को बमोतर विद्यालय परिवार ने किया स्वागत

प्रतापगढ़ 28 सितम्बर।68वी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024 राउमावि केसरियावाद नवाघर-धरियावद में आयोजित की गई। जिसमें रा.उ.मा.वि. बमोतर प्रतापगढ़ के 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान ‌प्राप्त किया एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो ही वर्ग में जनरल चैंपियनशिप बमोतर ने जीती। विजेता टीम बमोतर पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अब विजेता खिलाडी नीमराना बहरोड जिला कोटपुतली में राज्य स्तर पर छ खिलाडी भाग लेंगे। संस्थाप्रधान नारायण लाल मीणा, टीम प्रभारी भगवती लाल आजना, रामनारायण शा०शि, सत्यनारायण शर्मा व समस्त स्टाफ की मेहनत से सफलता मिली।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!