मतदाता सूचियों के घर घर सर्वेक्षण का शत-प्रतिशत कार्य पूरा

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025
प्रदेश में सभी 5.34 लाख मतदाताओं का सत्यापन हुआ
जयपुर, उदयपुर, 28 सितम्बर। राजस्थान में मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने, संशोधन कराने तथा विसंगतियां दूर करने का कार्य जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम 2025 के तहत पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि एसएसआर-2025 कार्यक्रम के तहत घर-घर सर्वे के दौरान राज्य के सभी 33 निर्वाचन जिलों में सभी 5.34 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। मतदाता सूचियों एवं पहचान पत्रों (एपिक कार्ड) में मतदाताओं के नाम आदि में त्रुटियों के संशोधन के साथ ही मतदाताओं के नए नाम अब भी जोड़े जा रहे हैं। साथ ही, मतदाता सूचियों में नाम, पते और फोटो के आधार पर दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जा रहा है।

नाम जुड़वाने के लिए अब तक 7 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त
श्री महाजन ने जानकारी दी कि अब तक विभाग को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए विभिन्न माध्यमों से 7.21 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक आवेदन जयपुर और जोधपुर जिलों में मिले हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं सूचियों के अपडेशन के लिए प्राप्त आवेदनों के निस्तारण कार्य में दौसा जिला प्रथम स्थान पर है। इस क्रम में टोंक, प्रतापगढ़ तथा भीलवाड़ा जिले दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। श्री महाजन ने अधिक लंबित आवेदनों वाले जिलों जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और सीकर आदि के अधिकारियों से निस्तारण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

कुल 1,10,854 मतदाता दूसरी जगह पर स्थानांतरित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान 1,01,879 मतदाताओं की फोटो धुंधली अथवा अस्पष्ट होने पर इसे दुरुस्त करने के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस क्रम में अब तक 2,20,860 मतदाता संबंधित पते पर अनुपस्थित मिले हैं और 1,10,854 मतदाता दूसरी जगह पर स्थानांतरित हो गए हैं। इसी प्रकार, कुल 1,51,147 मतदाताओं के मृत होने और 19,964 मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह होने की जानकारी दर्ज की गई है। इस जानकारी के अनुरूप ही आवेदन पत्रों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री महाजन ने कहा कि 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवा बीएलओ से सम्पर्क करने के अलावा वोटर हेल्पलाइन (वीएचए) एप के माध्यम से भी अपने नाम मतदाता के रूप में दर्ज करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वे युवा जो इस अवधि में  17 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे है वे भी अग्रिम आवेदन कर सकते है। उन्होंने अपील की कि आम मतदाता अपने मतदाता पहचान-पत्र और सूची में विसंगति को दूर करवाने के लिए भी बीएलओ के माध्यम से अथवा ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी निर्वाचनों को और अधिक सहभागी बनाने के उद्देश्य से युवाओं, महिलाओं, विशेष योग्यजन एवं थर्ड जेंडर की सुविधा के लिए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए अभियान की अवधि में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!