प्रतापगढ़। ब्लाॅक स्तरीय समीक्षा में सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने काम नहीं करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ शनिवार को पीपलखूंट उपखण्ड की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहें थे। समीक्षा के दौरान टीकाकरण और चार एनएनसी में कई केंद्रों की रिपोर्ट मूल्यांकन पैमाने के नीचे थी। सीएमएअचो डाॅ जीवराज मीणा ने कहा कि पीपलखूंट ब्लाॅक को भारत सरकार द्वारा आषावान्वित खण्ड की श्रेणी में चुना है। अतः भारत सरकार और राज्य सरकार के स्तर पर कई पैमाने पर यहां चिकित्सा सेवाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। किंतु समीक्षा बैठक के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के काम आषा के अनुरूप नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है। जिले में रूक रूक कर चल रही बारिश के बाद मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। डेंगू और मलेरिया के केसेस में बढ़ोत्तरी आ रही है। ऐसे में महिला कार्यकर्ताओं को घर घर सघन सर्वे करने, जलभराव वाले क्षेत्रों में एमएलओ को डालने एवं बड़े जल स्रोतों में गम्बुषिया मछली को छोड़ने के साथ ही एंटी लार्वाल एक्टीविटी करने के निर्देष दिए। सीएमएचओ ने कहा कि पीपलखंूट क्षेत्र मलेरिया और डेंगू केसेज में कमी के लिए घर घर सर्वे और प्रचार प्रसार अभियान में तेजी लाने के निर्देष दिए। इस दौरान उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य, आरबीएसक,े मां बाउचर, पीसीपीएनडीटी, टेलीमानस, अंधता निवारण के साथ कई राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ गोपाल मीणा, पीपलखूंट सीएचसी इंजार्च डाॅ अंकित अग्रवाल के साथ खण्ड के सभी सेक्टर लेवल मेडिकल आॅफिसर और एनएचएम के कर्मी मौजूद थे।
सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम में दक्षता जरूरी- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने कहा कि कार्यकर्ता का दक्ष होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि कई कार्यक्रमों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भूमिका काउंसलर और प्रषिक्षक के तौर पर भी होती है, ऐसे में उसे कार्यक्रमों की जानकारी में दक्षता रखना जरूरी है। इस अवसर उन्होंने प्रषिक्षण कार्यक्रम को और अधिक गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देष दिए।
मौसमी बीमारियों को देखते हुए छुट्टी निरस्त- सीएमएचओ ने निर्देष जारी कर कहा कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए उन्होंने सभी स्टाफ की छुट्टीयां निरस्त करने को कहा। वर्तमान में राज्य स्तर पर प्रतिदिन मौसमी बीमारियों की समीक्षा की जा रही है। कई स्थानों पर कार्मिकों की कमियां है, ऐसे में स्थिति अलर्ट पर रखने की वजह से किसी भी प्रकार की छुट्टीयां अपू्रव्ड नहीं करने के निर्देश दिए।