उदयपुर के चित्रसेन ने कोरिया में अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में लिया भाग

उदयपुर, 6 अक्टूबर। प्रसिद्ध जयपुर आर्ट समिट का दूसरा इंटरनेशनल प्रोग्राम दक्षिणी कोरिया में शुरू हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में उदयपुर के आर्टिस्ट चित्रसेन भी भाग ले रहे हैं जो उदयपुर के लिए गौरव का विषय है।
समिट के संस्थापक शैलेन्द्र भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम में वैश्विक स्तर पर एशियाई समकालीन कला के लिए नया मंच और कला संस्कृति के विस्तार के लिए क्रॉस बॉर्डर आर्ट कनेक्ट देखने को मिलेगा। समिट का यह 10वां वर्ष है, जिसमें इस वर्ष देश-विदेश में 8 कार्यक्रम किए जा रहे है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने के साथ उनकी कला से नए आर्ट कलेक्टर्स को अवगत कराना भी है ताकि एक नए एशियाई कला बाजार की स्थापना की जा सके।
10 देशों के 50 कलाकार
भट्ट ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 10 देशों के चुनिंदा 50 कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें राजस्थान से आर्टिस्ट आरबी गौतम, मानकचंद प्रजापति, पूजा भार्गव, चित्रसेन, पूजा सोनी, राजनीरज बाबुत्ता, रितुल खंडेलवाल व शालिनी अग्रवाल शामिल है। क्यूरेटर डॉ. अनिता खरे ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान राजस्थान के शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि व शिवाली माथुर की कला का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!