न्यू अशोक नगर में भागवत कथा का समापन
उदयपुर। न्यू अशोक नगर में भागवत कथा के अन्तिम दिन गुरुवार को पं राकेश मिश्रा
ने कथा व्यास से कृष्ण सुदामा मित्रता का बहुत सुंदर चित्रण कर बताया कि मित्रता हो तो कृष्ण सुदामा जैसी हो। श्री कृष्ण के विभिन्न विवाह के साथ सौलह हजार एक सौ आठ विवाह करने के पवित्र उद्देश्य को समझाकर बताया। कथा संयोजक श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि सातों दिन भागवत कथा के अलग-अलग प्रसंगों का वर्णन कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया तथा जीवन चरित्र के बारे में भी बताया। अन्तिम दिन होने से भक्तों ने समापन पर महाराज जी को सजल नेत्रो से भावविभोर हो विदाई दी। इससे पूर्व उपस्थित सभी भक्तों ने भण्डारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। डॉ.बालकृष्ण शर्मा ने महाराज जी उनके दस सदस्यीय दल और महाकाल मन्दिर समिति का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।