ग्रामीण इलाको में महिलाएं बनेगी बैंक मित्रा : एल.डी.एम.

बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा 6 दिवसीय बैंक मित्रा एक ग्राम पंचायत एक बी.सी. कार्यक्रम का शुभारम्भ 28 सितंबर को किया गया था जिसका समापन 4 अक्टूम्बर को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बडौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुनील मोर्य, राजीविका के डी.एम.एफ.आई. श्री संजय दखानी, संस्थान के निदेशक श्री संजय शर्मा व वित्तीय सहायता केंद्र के परामर्शदाता श्री प्रमोद कुमार पांडेय उपस्थित रहे | वन जी.पी. वन बी.सी.  योजना के अंतर्गत निशुल्क ट्रेनिंग में उम्मीदवारों को पंचायतो में बैंक मित्र तथा विभिन्न बैंको में बिजनेस कोरस्पोंडेट की नियुक्ति के लिये अनिवार्य इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग फाइनेंस द्वारा सर्टिफिकेशन ऑनलाइन एक्जाम करवाया गया इस प्रशिक्षण के लिये राजीविका की स्वमं सहायता समूह से जुडी ग्रामीण महिलाओ को प्राथमिकता दी गयी | प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ को बैंकिंग संभंधित जानकारिया दी गयी |

 एल.डी.एम. ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूरा होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा की प्रतापगढ़ जिले की महिलाओ को ओर भी सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिये यह एक अच्छी स्किम  है | बैंक सखी समूह व बैंक के बिच एक सेतु का कार्य कर रही  है उन्होंने बताया की बैंक सखी बैंक से जुड़ कर कमीशन के तोर पर एक अच्छा लाभ प्राप्त कर सकती है | इससें उन्हें बैंक से संभंधित कई प्रकार की  जानकारिया प्राप्त होगी जिससे वे गाँव ओर भी महिलाओं को लाभ दिला सकती है
निदेशक ने बताया की SHG की महिलाओ को B.C. बनाया जा रहा ताकि  गाँव में बैंक से जुडी जरूरतों को पूरा कर सके जो लोग बैंकिंग सुविधा से वंचित है उनको लाभ मिल सके ये महिलाये गाँव में बैंकिंग लेन देन का कार्य करेगी तथा PMJJBY तथा PMSBY  , अटल पेंशन योजना में नामांकन भी कर सकती है तथा जल्द से जल्द डिवाइस लेकर अपना बी.सी. का कार्य शुरू करे | साथ ही उन्होंने बी.सी. महिलाओ से आग्रह किया की बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा महिलाओ के लिये विभीन्न प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण जैसे सिलाई ,ब्यूटी पारलर, आचार पापड़ मसाला पाउडर मेकिंग, अगरबत्ती मेकिंग, जुटबैग मेकिंग आदि प्रशिक्षण की जानकारी अपने ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराए जिससे इच्छुक महिलाओ को स्वरोजगार का प्रशिक्षण मिल सके  |

परामर्शदाता प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सभी महिलाओ को बी.सी. के  कार्य में रखने वाली सावधानियो के बारे बताते हुए कहा की सभी अपना कार्य इमानदारी से करे ताकि जनता के मन में बी. सी. के लिये एक अच्छी भूमिका बने रहे | कार्यक्रम के अंत सभी ट्रेनीज को प्रमाणपत्र वितरित किये गये कार्यक्रम का संचालन संस्थान से फैकल्टी अंशिका बाथरा ने किया संस्थान से कार्यलय सहायक ओम प्रकाश रैदास , जितेन्द्र राठोर अटेंडर घनश्याम रैदास उपस्थित रहे |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!