बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा 6 दिवसीय बैंक मित्रा एक ग्राम पंचायत एक बी.सी. कार्यक्रम का शुभारम्भ 28 सितंबर को किया गया था जिसका समापन 4 अक्टूम्बर को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बडौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुनील मोर्य, राजीविका के डी.एम.एफ.आई. श्री संजय दखानी, संस्थान के निदेशक श्री संजय शर्मा व वित्तीय सहायता केंद्र के परामर्शदाता श्री प्रमोद कुमार पांडेय उपस्थित रहे | वन जी.पी. वन बी.सी. योजना के अंतर्गत निशुल्क ट्रेनिंग में उम्मीदवारों को पंचायतो में बैंक मित्र तथा विभिन्न बैंको में बिजनेस कोरस्पोंडेट की नियुक्ति के लिये अनिवार्य इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग फाइनेंस द्वारा सर्टिफिकेशन ऑनलाइन एक्जाम करवाया गया इस प्रशिक्षण के लिये राजीविका की स्वमं सहायता समूह से जुडी ग्रामीण महिलाओ को प्राथमिकता दी गयी | प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ को बैंकिंग संभंधित जानकारिया दी गयी |
परामर्शदाता प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सभी महिलाओ को बी.सी. के कार्य में रखने वाली सावधानियो के बारे बताते हुए कहा की सभी अपना कार्य इमानदारी से करे ताकि जनता के मन में बी. सी. के लिये एक अच्छी भूमिका बने रहे | कार्यक्रम के अंत सभी ट्रेनीज को प्रमाणपत्र वितरित किये गये कार्यक्रम का संचालन संस्थान से फैकल्टी अंशिका बाथरा ने किया संस्थान से कार्यलय सहायक ओम प्रकाश रैदास , जितेन्द्र राठोर अटेंडर घनश्याम रैदास उपस्थित रहे |