उदयपुर, 5 अक्टूबर। साहू समाज का पाँच दिवसीय सामाजिक गरबा महोत्सव पूरे परवान पर चल रहा है जिसका समापन बुधवार 5 अक्टुबर, 2022 को सामाजिक सौहार्द्र के साथ सम्पन्न हुआ।
तैलिक साहू समाज अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू (पूर्व पार्षद) ने बताया कि समाज का गरबा महोत्सव, माँ कर्मा गार्डन भुवाणा में आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री गुलाब चन्द जी कटारिया, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, नगर निगम उदयपुर के महापौरएस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य वीरेन्द्र वैष्णव, कांग्रेस के विवेक कटारा एवं दिनेश श्रीमाली, पार्षद देवेन्द्र साहू व विशिष्ठ अतिथि समाज के भामाशाह उपस्थित रहे।
समाज के मंत्री लोकेश पंचोली ने बताया कि समाज जनों द्वारा परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लिया गया। आरती के पश्चात् समाज के युवक-युवतियों व महिलाओं ने भरपुर जोश उत्साह के साथ डांडिया-गरबा रास, कॉमन राउण्ड गरबा रास किया। मुख्य आकर्षण युवक युवतियों का तेरह ताली गरबा रास रहा।
कोषाध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि समाज के बच्चों व महिलाओं के एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां रही, अतिथियों द्वारा बेस्ट डांसर, बेस्ट कपल व सभी बच्चों, युवक, युवतियों सहित 551 पुरूस्कार वितरित किये गये। समाज की महिला शक्ति द्वारा व्यवस्था सम्भाली गई।