उदयपुर। नगर के सुपरिचित कवि राव अजातशत्रु को सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमाँग ने कवि शिरोमणि सम्मान से विभुषित किया.
सिक्किम की राजधानी गेंगटोंक के मनन सभागार में आयोजित एक दैनिक समाचार पत्र और सिक्किम सरकार के सांझे में सम्पन्न एक भव्य कवि सम्मेलन राजस्थान प्रदेश के प्रतिनिधि कवि के रूप में उदयपुर के राव अजातशत्रु का चयन किया गया। इस अवसर पर देश के अन्य कई प्रदेशों के साथ हिंदी नेपाली के कवि भी उपस्थित थे जिन्हें अपनी उपलब्धियों के लिये सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह शॉल से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय कवि अजात शत्रु सिक्किम में सम्मानित
