अवसरों के साथ बाधायें आती है,समाधान के लिये हमेशा अपडेट रहेंः स्वाति गुप्ता

इनरव्हील क्लब की चेयरमैन यात्रा की अधिकारिक यात्रा आयोजित
इनरव्हील क्लब उदयपुर एवं इनरव्हील क्लब दिवास की चेयरमैन यात्रा सच्ची मित्रता के साथ आयोजित
उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर की चेयरमैन विजिट आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित की गई। समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्वाति गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि डिस्ट्रिक्ट सचिव वर्षा शाह का स्वागत अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी, अध्यक्ष नैना जैन, फाउंडर रेखा भाणावत, सचिव सीमा चंपावत, आशा श्रीमाली ने उपरना से स्वागत किया। इस अवसर पर पीडीसी चंद्रप्रभा मोदी भी मौजूद थी।
समारोह को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में अवसरों के साथ बाधायें भी आती है। उनके समाधान के लिये हमें हमेशा अपडेट रहना होगा। अन्तर्राष्ट्रीय इनरव्हील में भारत का इस वर्ष बहुत दबदबा बढ़ा है। अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, एसोसिएशन अध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक पद पर भारतीय महिला पदासीन है। इनरव्हील क्लब द्वारा विश्व के 104 देशों के करीब बाहर लाख सदस्यों के माध्यम से बहुत से ऐसे कार्य किये है जिनकी वजह से आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिलाए पद पर कार्यरत है।
डिस्ट्रिक्ट सचिव वर्षा शाह ने प्रान्त के क्लबों द्वारा किये गये सेवा कार्याे की जानकारी दी। वे कार्य इनरव्हील अन्तर्राष्ट्रीय के फेसबुक पेज पर चमक रहे है।
इनरव्हील क्लब सचिव डॉ.सीमा चंपावत और आशा श्रीमाली ने विगत ढाई माह के दौरान किये गये सेवा कार्याे की जानकारी दी। क्लब ने इस दौरान साढ़े सत्रह लाख से अधिक राशि के सेवा कार्य कर जरूरतमंदो की सहायता के लिए प्रदान किये।
क्लब अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी और नैना जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्लब ने विभिन्न सेवा कार्याे के लिये अनीस कोठारी को तीन लाख,अभिषेक जैन व गजेन्द्र मेहता को 1-1 लाख तथा पुष्कर घुमन्तु को 80 हजार का कुल पांच लाख अस्सी हजार रूपयंे के चौक प्रदान किया। कार्यक्रम में आयुर्वैदिक अनुसंधान केंद्र गुलाब बाग में मरीज के लिए व्हीलचेयर भेंट की, साथ में डॉक्टर राजीव पांडे का भी स्वागत अभिनंदन किया। बरोड़िेया स्कूल को हैप्पी स्कूल बनाया तथा साथ ही बच्चों को देश-विदेश की जानकारी उपलब्ध हो, इसके लिये में विद्यालय में टीवी भेंट की।
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट स्वाति गुप्ता की प्लास्टिक को ना पहल से प्रेरित इनरव्हील दिवास ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए होटल में वॉटर डिस्पेंसर लगवाए  साथ में पुष्पा जी सेठ एवं रेखा भाणावत ने बुलेटिन का विमोचन किया। इस अवसर पर कांता जोधावत एवं ललिता बाफना ने पूर्व में क्लब में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रान्तीय चेयरमन के हाथों सम्मानित कराया। बेला जैन, शशि मेहता, समीक्षा खंडेलवाल ने सेवा कार्यों में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि पगारिया एवं रेखा भाणावत ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!