राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर ) का स्नेह मिलन  आयोजित  हुआ 

उदयपुर।  मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ( अंबेडकर )का स्नेह मिलन भव्य अयोजन कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सभा अध्यक्ष मोडाराम करेला बीकानेर प्रदेश अध्यक्ष परिसंघ महिला विंग जयपुर नमिता सोलंकी अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक एवं सलाहकार पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु अति विशिष्ट अतिथि आसुराम लूनिया सिरोही अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकास चंद्र चौधरी प्रधानाचार्य वाक् पीठ महासचिव प्रदीप सिंह नेगी विशिष्ट  अतिथि रेखा गुजर अतुल गुरावा भिलवाड़ा अनिल कुमार गुसर शाहपुरा नरेंद्र कुमार लोट जिला चित्तौड़गढ़ अनिल कुमार मीणा उदयपुर रमेश चंद्र यादव डूंगरपुर सूर्य प्रकाश मीणा सलूंबर कन्हैयालाल करोटिया राजसमंद राजाराम मेघवाल बूंदी मुरारी लाल खटीक कोटा सुशील कुमार मीणा गौतम लाल मीणा कमल सिंह मीणा प्रतापगढ़ कलाराम सोलंकी जालौर चंद्र यादव नारायण लाल डूंगरपुर आदि अतिथि उपस्थित हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती डॉ भीमराव अंबेडकर राणा पूजा को माला एवं पुष्प अर्पित किए गए प्रदेश सभा अध्यक्ष मोडाराम जी करेला प्रदेश संरक्षण एवं सलाहकार सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का गठन किया उदयपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल जिला महामंत्री कैलाश चंद्र खराड़ी जिला उपाध्यक्ष केशव वर्मा जिला उपाध्यक्ष लोकेश परमार ब्लॉक मावली की कार्यकारिणी का भी निर्विरोध  कार्यकारिणी का गठन किया गया माली ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बेरवा ब्लॉक महामंत्री गुलाब चंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष सोहनलाल बलाई सभा अध्यक्ष गौरी शंकर खटीक माधव लाल की गमेती संरक्षक एवं सलाहकार संयुक्त मंत्री भूपेंद्र जाटव  क्षेत्रीय मंत्री  महेंद्र सिंह मीणा आदि निर्विरोध चुने गएl स्नेह मिलन में मुख्य एजेंडा  थर्ड ग्रेड ट्रांसफर ओल्ड पेंशन स्कीम चालू रखी जाए डीपीसी कई वर्षों से बंद है नियमित प्रारंभ की जाए सभी महान पुरुषों की जयंतियां विद्यालय में मनाई जाए सर्व समाज की विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति महंगाई दौर में बढ़ाई जाए गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए जैसे बी एल ओ विद्यालय में साफ सफाई हेतु सहायक कर्मचारी की भरती की जाए समायोजन प्रक्रिया में tsp क्षेत्र से नॉन टीएसपी में शिक्षकों को लगाया जाए अधिशेष  शिक्षकों का समायोजन किया जाए वेतन वी संगति 2007/से 2008 की मांग दूरस्थ किया जाए आंगनवाडी कर्मचारियों को नियमित करना एवं वेतन 25000 पर फिक्स किया जाए मैंगो का मांग पत्र बनाकर माननीय मुख्यमंत्री जी शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सोपा जाएगा इस दौरान राजेश कुमार पवार मंसाराम  मडिया चुनी लाल कडेला सतीश कोदली हरिश कलासुवा अशोक डामोर मुकेश मीणा प्रेम मीना रगुवीर रंगरा शैलेश कनिक भेरू खटीक राजेंद्र काला रतन घांवरी बाबू मीना स्टार रेगर धर्मेंद्र वर्मा राजेंद्र वर्मा पन्नालाल जी महेश चंद्र लूनिया शशि मीणा धर्मेंद्र शर्मा पिंकी खटीक रेखा गुर्जर गंगा नकवाल संतोष वैष्णव सीताराम कोली सुनील महावर गोविंद बैरवा योगेंद्र जी शर्मा सैकड़ो शिक्षक सदस्य उपस्थित होकर स्नेह मिलन को सफल बनाया  सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे संचालन ओम प्रकाश मेघवाल सूर्य प्रकाश मीणा सुरेश देशबंधु द्वारा किया गया
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!