डूंगरपुर, 23 सितंबर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में झेलाना-बालदिया मार्ग पर एक पुल के नीचे 18 वर्षीय जीवा पारगी का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जीवा, जो झेलाना गांव का निवासी था, रविवार देर शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। इस बीच, जीवा का दोस्त दीपेश फटे हुए कपड़ों में उसके घर पहुंचा और बताया कि उनकी बाइक का बालदिया मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है। परिजन जब दीपेश के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां कोई बाइक नहीं मिली, बल्कि पुल के नीचे जीवा का शव पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर पुलिस ने शव को उठाकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जीवा के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या कर शव फेंकने का संदेह जताया है। पुलिस को मामले की जांच के दौरान मृतक के साथ गए अन्य दो युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुल के नीचे युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
