अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक पर्व दशहरा पर रावण दहन कार्यक्रम

डदयपुर, 5 अक्टूबर। अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा आज हिरण मगरी सेक्टर 3 में रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया। संस्थान के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने इस अवसर पर अनुष्का एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा 15 फ़ीट ऊँचे रावण का निर्माण किया गया। इस पर्व को अन्याय पर न्याय,  बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता हैं। विद्यार्थियों द्वारा रावण के दस सर् के समान ही आज की शिक्षा व्यवस्था में विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस बुराईयों का सामना करना पड़ रहा है:- डिजिटल डिपेंडेंसी, सेंडेंटरी लाइफ स्टाईल, नेगेटिव थिंकिंग, गिविंग अप एटीट्यूड, अनहेल्दी फूड हैबिट्स, डिसोबरिंग पैरेंट्स एल्डर्स, ओवरपेंडिंग मनी, ऑनलाइन गेमिंग, सोशल मीडिया एडिक्शन, आदि तरह की बुराइयों को दिखा कर रावण स्वरूप में उन्हें जलाया गया एवं सभी के द्वारा इस अवसर पर प्रण लिया गया की अपने अंदर बसी रावण स्वरूप बुराइयों एवं द्वेषों का विनाश किया जाए। इस अवसर पर अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने सभी विद्यार्थियों के बेहतरीन भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की. इस दौरान रामचरित मानस का एक छोटी कथा का नाट्य मंचन भी हुआ जिसमे प्रभु श्री राम का किरदार हिमांशु वेद,, सीता का सिल्वी जैन,  लक्षमण का शिवम् , रावण का यश भारती , हनुमान का हर्षित श्रीमाली एवं कुम्भकर्ण का किरदार विशाल मेहता द्वारा निभाया गया.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!