उदयपुर। इनरव्हील क्लब का मेगा स्वास्थ्य परामर्श और जांच शिविर का आयोजन पेसिफिक हॉस्पिटल में किया गया।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि इनरव्हील क्लब मैत्री और सेवा कार्य के तहत विभिन्न कार्यक्रम करता रहता है। इसी श्रृंखला में महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता के लिए स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर लगाया गया। शहरवासियों ने बहुत बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि आज की व्यस्तता और भाग-दौड़ भी जिंदगी में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की बहुत अनदेखी करता है, जबकि पहला सुख निरोगी काया ही है। हमारंे इस प्रयास के माध्यम से आमजन महिला पुरुष सभी उत्साहित होकर शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न तरह के कैंसर सर्वाइकल ब्रेस्ट कैंसर हृदय रोग हड्डियां आंखों गायनेकोलॉजी इत्यादि संबंधी परामर्श लिया एवं इन्हीं से संबंधित जांचें मैमोग्राफी पेपस्मियर सोनोग्राफी एक्स-रे इको इसीजी थायराइड कोलेस्ट्रॉल डायबिटीज इत्यादि एवं खून व पेशाब संबंधी सभी जांचें निशुल्क करवाई गई।
शिविर प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि कई बार महिलाएं तकलीफ कम हो या ज्यादा वह अपनी समस्याओं को टालती रहती हैं। समय पर चेकअप और इलाज नहीं करवाती हैं। आगे जाकर कई बार गंभीर समस्या सामने आती है। हमने इस तरह का कदम उठाकर महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता लाने का कार्य किया है। सामान्य तौर पर यह देखने में आया है कि इन दिनों सामान्य से परामर्श के लिए भी लिखी जाने वाली जांचें बहुत महंगी होती है जो कई बार गृहणी का बजट बिगाड़ देती है हमने एक प्रयास किया है कि महिला का घर का बजट भी नहीं बिगड़े और वह स्वस्थ भी रहे।
शिविर के अंत में सभी को पोषण युक्त भोजन दिया गया। इस मौके पर इनर व्हील सदस्य चंद्रप्रभा मोदी बेला जैन बबिता जैन रीटा बापना रीता महाजन चंद्रकला कोठारी बृजराज राठौर नीता कोठारी सुनैना जैन आदि उपस्थित थे।
वहीं शहर के प्रतिष्ठितजन सुमति लाल चंपावत रमेश गोदावत गजेंद्र तलेटिया सुमित्रा चंपावत गीता गोदावत सुमन जैन भूमिका धन्नावत लक्ष्मी कोडिया सुनीता कवालिया अनीता साहू प्रीति पंचोली अंजना धन्नावत आदि उपस्थित रहे।