घाट पर विसर्जित प्रतिमा को नदी से निकाल कर जेसीबी से क्षत विक्षत करने और मूर्ति में से लोहा निकालने के प्रकरण पर विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ गंभीर 

मामले का त्वरित संज्ञान लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई के लिए उपखंड अधिकारी से की बात
नाथद्वारा 18 सितंबर। नाथद्वारा स्थित गणगौर घाट (बनास नदी) में विसर्जित की हुई प्रतिमा को जेसीबी के माध्यम से नदी से निकालकर उसे क्षत विक्षत कर मूर्ति में से लोहा निकालने का प्रकरण सामने आने पर विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संज्ञान लिया है।
उन्होंने इस घटना को अत्यधिक निंदनीय बताते हुए संबंधित दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई को लेकर नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक से फोन पर बात की है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि मामले की त्वरित जांच कर जो भी दोषी कर्मचारी है, उनके खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाए। इधर उपखंड अधिकारी द्वारा भी दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विधायक श्री मेवाड़ ने कहा है कि इस घटना से आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और ऐसी घटना कतई स्वीकार नहीं है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!