गीरथ मीणा बने अध्यक्ष एवं लक्ष्मण लाल मीणा बने मंत्री

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रतापगढ़ के उप शाखा धमोतार के निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मंत्री श्रीमान कारु लाल मीणा एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक श्रीमान  हीरालाल जी अंबिया पूर्व जिला मंत्री के सानिध्य में निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें सभा अध्यक्ष के पद पर नारायण लाल मीणा उपसभा अध्यक्ष के पद पर रमेश चंद्र मीणा उपशाखा अध्यक्ष के पद पर भागीरथ मीणा उप शाखा मंत्री के पद पर  लक्ष्मण लाल मीणा उपाध्यक्ष पुरुष नारायण लाल मीणा उपाध्यक्ष महिला श्रीमती हंसा मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभु लाल मीणा महिला मंत्री एकता सोलंकी कोषाध्यक्ष अल्पेश कुमार मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया साथ ही जिला महासमिति में भंवरलाल कातड़ीया गंगाराम मीणा कारु लाल मीणा केशु राम मीणा मोहनलाल मीणा शिवनारायण मीणा नारायण लाल मीणा रोशन लाल मीणा गोवर्धन लाल मीणा भारत लाल मीणा गणपत लाल मीणा राजेंद्र गोदावत को निर्विरोध निर्वाचित किया गया एवं प्रदेश महासमिति सदस्य में गेबी लाल मीणा प्रेमचंद मीणा पाचू राम रावत प्रभु लाल मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया उप शाखा धमोत्तर के संपूर्ण निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुए निर्वाचन में जिला कार्यकारिणी से एवं जिले की समस्त उप शाखाओ से संघटन के कार्यकर्ता  दिलीप कुमार मीणा प्रदेश व्याख्याता प्रतिनिधि  कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल कटरा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष  देवी लाल  मीणा अम्बालाल मीणा जिला सभाध्यक्ष निर्मल कुमार मीणा जिला कोषाध्यक्ष विनोद  व्यास मांगीलाल मीणा पुर्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू राम मीणा पुर्व जिला मंत्री अर्जुन लाल मीणा कैलाश देवी मीणा नानूराम निनामा लच्छी राम मीणा केसु राम मीणा विजय मीणा बगदी राम मीणा भीमराज मीणा जीतमल मीणा चंद्र प्रकाश मीणा यशवंत मीणा श्रवण कुमार मीणा एवं नंदलाल मीणा अनील मीणा एवं संघ के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!