उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के नन्हें तैराकों ने अंडर 14 वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चैंपियन ट्रॉफी जीती।
इस प्रतियोगिता में आलिया सक्सेना ने 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में व्यक्तिगत स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक जीतकर सफलता का परचम फहराया दिया। इसी क्रम में अनन्या दाधीच ने 50 मीटर, 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 400 मीटर फ्रीस्टाइल रीले में कुल तीन स्वर्ण पदक तथा 50 मीटर बैकस्ट्रोक में एक रजत पदक अपने नाम कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। ज्योत्स्ना पुरोहित ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल रीले में एक स्वर्ण पदक, नित्या शर्मा ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल रीले में एक स्वर्ण पदक, कौस्तुभ आमटा ने 50 मीटर व 100 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य और 400 मीटर फ्रीस्टाइल रीले में रजत पदक, काव्य बोराणा ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल रीले में एक रजत पदक, मनन सिंह ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल रीले में एक रजत पदक व शौर्य प्रताप यादव ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल रीले में एक रजत पदक प्राप्त किया है।
तैराकों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने सभी विजेताओ, उनके अभिभावकों तथा कोच दीपक पंवार व श्रीमती लोकेश्वरी राणावत को बधाई दी। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन विजेताओं ने संस्था को गौरव प्रदान किया है। उन्होंने सभी तैराकों व कोच को बधाई दी।