नवनियुक्त कार्मिकों का होगा सम्मान, मुख्यमंत्री करेंगे संवाद

एडीएम प्रशासन ने ली मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारी बैठक
उदयपुर, 14 सितम्बर। राजकीय सेवाओं में नवनियुक्त कार्मिकों के सम्मान के लिए आगामी 17 सितम्बर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारी बैठक शनिवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में एडीएम चेम्बर में हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होगा। इसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री राठौड़ ने रोजगार उत्सव को लेकर विभाग वार नवनियुक्त कार्मिकों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने, कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त कार्मिकों का रजिस्टेªशन करने के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के लिए भी निर्देशित किया। एडीएम ने जिला रोजगार अधिकारी संकेत मोदी एवं सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया को कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कार्मिकों के स्वागत सत्कार तथा वेलकम किट प्रदान करने को लेकर आवश्यक तैयारियां करने, सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी को आयोजन स्थल सुखाड़िया रंगमंच में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा चयनित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। इसे लेकर कार्मिक चिन्हित कर सूचना प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताहिर अंजुम सम्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित हरे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!