उदयपुर, 13 सितम्बर। प्रदेश भर में अच्छी बरसात होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को प्रदेश भर में जल महोत्सव मनाया जाएगा। इसी क्रम में उदयपुर में जिला स्तरीय जल महोत्सव शनिवार सुबह 11 बजे राणेराव तालाब, गोगुन्दा में आयोजित होगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हेमेन्द्र नागर ने बताया कि पूर्व में जिला स्तरीय कार्यक्रम फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित था, लेकिन जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशानुसार आयोजन स्थल में संशोधन करते हुए राणेराव तालाब गोगुन्दा किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।
जनजाति क्षेत्र में सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण की दिशा में सरकार की ठोस पहल
20 करोड़ की लागत की 107 ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी
टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के अनुमोदन से जारी हुई स्वीकृति
उदयपुर, 13 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनजाति क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा जनजाति समुदाय सहित क्षेत्र के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के अनुमोदन से विभाग ने अनुसूचित एवं माडा क्षेत्र के विभिन्न जिलों में डामरीकरण एवं सीसी सड़क मय पुलिया निर्माण के 107 कार्यों हेतु 20 करोड़ रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि स्वीकृति के तहत उदयपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर , प्रतापगढ़, सिरोही, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण एवं भीलवाड़ा जिले के अंतर्गत डामरीकरण एवं सीसी सड़क मय पुलिया निर्माण के कुल 107 कार्यों हेतु 20 करोड़ रुपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इसमें उदयपुर जिले की पंचायत समिति झाड़ोल में 34 लाख रुपये की लागत के 6 कार्य, पंचायत समिति कोटडा में 2 करोड़ 10 लाख की लागत के 22 कार्य, पंचायत समिति फलासिया में 1 करोड़ 45 लाख की लागत के 4 कार्य, पंचायत समिति गिर्वा में 60 लाख की लागत का 1 कार्य तथा पंचायत समिति खैरवाड़ा में 98 लाख की लागत का 1 कार्य शामिल है। इस प्रकार उदयपुर जिले में कुल 5 करोड़ 47 लाख की लागत के 34 कार्य स्वीकृत किये गए हैं।