कलेक्टर की पहल पर आयुर्वेद विभाग ने तैयार किया जात्यादी तेल

…अब उदयपुर के गोवंश को लम्पी वायरस से बचाएगा जात्यादि तेल
उदयपुर 3 अक्टूबर।  उदयपुर जिले में गोवंश को लंबी वायरस से बचाने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मार्गदर्शन में  विशेष अभियान जारी है।  इसी कड़ी में जिला कलेक्टर की पहल पर आयुर्वेद विभाग ने  जात्यादी तेल तैयार किया है। विभागीय अधिकारियों ने सोमवार को जात्यादी तेल  का एक केन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सौंपते हुए इसके निशुल्क वितरण की शुरुआत की। जिला कलक्टर  मीणा ने कहा कि नवरात्रि के समय गाय की सेवा पुण्य का कार्य हैं। उन्होंने अधिक से अधिक  लोगों को स्वप्रेरणा से जनसहभागिता, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवकों, गौ सेवकों  से अभियान से जुड़ने की अपील की।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य की देखरेख में राजस्थान गौ सेवा समिति के कैलाश राजपुरोहित, चंद्रप्रकाश सुराणा व अन्य सदस्यों तथा आयुर्वेद विभाग की टीम ने जात्यादि तेल का निर्माण किया है।
पशुपालन विभाग करेगा निःशुल्क वितरण
 यह तेल पशुपालन विभाग द्वारा जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने नगर निगम व नगर विकास प्रन्यास को भी इस अभियान से जुड़ने एवं गौ सेवा के लिए तैयार इस औषधीय तेल के निर्माण व वितरण में सहयोग करने को कहा है। वैद्य औदीच्य ने बताया कि जात्यादि तेल विशेष रूप से लम्पी वायरस से होने वाले त्वचा संक्रमण के बाद त्वचा को बचाने के लिए गायों के लिए उपयोग किया हैं।
जात्यादि तेल में कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों मिश्रण
वैद्य औदीच्य के अनुसार जात्यादि तेल लंपी वायरस से ग्रसित गायों में उपयोग करने पर 24 घंटे में अपना सकारात्मक प्रभाव दिखाकर संक्रमण को ठीक कर रहा है। जात्यादि तेल कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है जात्यादि तेल में चमेली पत्र नीम पत्र पटोल पत्र करंज पत्र मोम मुलेठी कुठ हरिद्रा दारू हरिद्रा कुटकी मंजीठ पदमाख लोद्र हरड़ कमल केसर शुद्ध तुथ्य अनंतमूल करंज बीज सभी 1 किलो 200 ग्राम की मात्रा तिल्ली का तेल 96 किलो और जल 380 किलो की मात्रा लेकर विधि पूर्वक बनाया जाता है। पशुपालक  जात्यादी तेल हेतु कैलाश राजपुरोहित  9414058958 व चंद्रप्रकाश सुराणा 7611065118 से संपर्क किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!