पर्युषण महापर्व का समापन सामूहिक पारण से

आचार्य श्री विजयराज जी म. सा. के आज्ञानुवर्ती श्री विश्वास मुनि इन सेक्टर 3
उदयपुर उपनगरी हिरण मगरी सेक्टर 3 के महावीर भवन में आचार्य श्री विजयराज जी के आज्ञा में विचरित विश्वास मुनि जी, श्री विशाल प्रिय मुनि जी, श्री सूर्य प्रभ मुनि जी के सानिध्य में पर्युषण पर आराधना बड़ी ही श्रद्धा त्याग तपस्या एवं त्याग, ज्ञान की आराधना से संपन्नता ली है हमारे विशेष प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए श्रावक समिति के अध्यक्ष आनंदी जैन व चातुर्मास संयोजक जीवन सिंह मेहता ने जानकारियां दी, वह बताया कि पिछले रविवार से आहूत पर्युषण पर्व की प्रति दिवस विशेष विषय पर प्रवचन ज्ञान चर्चा प्रतिक्रमण प्रतियोगिता एवं परीक्षाएं आदि दिन भर के कार्यक्रम नियत किए गए थे वह बड़ी ही कुशलतापूर्वक संपन्न हुए महावीर भवन में इन दिनों धर्मावलंबियों की संख्या इतनी रही की बैठने की जगह कम लगने लगी श्रावक श्राविकाओं का उत्साह उछाले मारता नजर आ रहा था क्यों ना आवे जो श्रावक श्राविकाएं वर्ष पर्यंत भी महावीर भवन या धर्म ध्यान में समय नहीं दे पाते हैं वह भी पर्युषण पर्व पर तैयार सभी कार्यक्रमों में शरीक होते देखे गए, मुनि राज ने भी अपने प्रवचनों से सभी को बांधे रखा किसी के उठने की इच्छा नहीं होती थी प्रवचन प्रसंग के अधीन होते रहे जिसमें श्रावकों की काफी रुचि रही बड़ा ही शुभ है।

श्रावक समिति के सचिव संजय अलावत में बताया कि पर्युषण महापर्व की आराधना स्थापित मूल्यों के अनुरूप रही जैसा संघ का शहर भर में धर्म क्षेत्र में त्याग तपस्या में आराधना व पूजा अर्चना में अच्छा नाम है वैसा ही धर्म ध्यान इस पर्युषण पर्व पर हुआ है।
वरिष्ठ श्रावक एवं वरिष्ठ पत्रकार सोहनलाल भानावत ने समापन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की प्रातः 6:30 बजे सामूहिक क्षमा याचना का एक बड़ा कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओ ने भाग लिया अध्यक्ष आनंदी जैन व सचिव संजय अलावत ने समिति की ओर से मुनि राज से क्षमा याचना की तदांतर सभी उपस्थितों से संपूर्ण पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की ओर से क्षमापना की गई, सचिव संजय अलावत ने बताया कि इस महत्वपूर्ण धर्म सभा में सेक्टर नं. 3 में कार्यरत सभी संगठनों के पदाधिकारी ने खमत कामना अपने-अपने लफ्जों में रखी महिला मंडल की सुशीला पोरवाल, भगवती मेहता पुष्प मंडल की तारा बागरेचा, मीना जारोली मूर्ति पूजक संघ के भोपाल सिंह दलाल, गुरु पुष्कर साधना केन्द्र एवं आदेश्वर मित्र मंडल के श्याम झगड़ावत, श्री महावीर मित्र मंडल के दिलीप भानावत, श्री महावीर जैन सोसायटी के प्रमोद कासमा, शांतिनाथ सोशल समिति के रोशन लाल कोठारी (बागड़ वाला) एवं नवयुवक मंडल के अभय कोठारी ने क्षमा याचना पर अपने-अपने विचार रखें व सभी ने क्षमा पर आधारित वक्तव्य दिए इसकी मूल भावना “किसी भी हमारे क्रियाकलापों से आपका दिल दुखी हुआ हो तो हम क्षमा चाहते हैं” इसी दिल को आधार बनाकर श्री भाणावत में अपने वक्तव्य में कहा कि यह दिल ही है जो निरंतर बिना रुके थके कार्य करता रहता है आप हम सोते हैं तब भी यह दिल ही है जो पंपिंग करता रहता है और इसी से हमें जीवनी मिली हुई है इस दिल को जो चाहे वह अपना हो या दूसरों का नहीं दुखाना चाहिए हम ऐसा कृत्य कथन व कथानक न करें जिससे किसी के दिल को ठेस लगती हो इस मौके पर उन्होंने सभी से दिल से क्षमा याचना प्रस्तुत की अंत में मोदक की प्रभावना रखी गई।

चातुर्मास संयोजक जीवन सिंह मेहता ने बताया कि आज सभी उपवास व उससे ऊपर की तपस्या करने वाले महानुभावों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था लाभार्थी परिवार श्रीमती भगवती देवी – जीवन सिंह, श्रीमती संगीता – परमेश्वर लाल मेहता परिवार एवं श्री भंवरलाल, धनरूप मल, लक्ष्मी लाल, आनंदी लाल, एवं राजमल बंबोरिया परिवार की ओर से थी उन्होंने बताया कि सभी के लिए समुचित समाचारी वाला आहार बनाया गया तकरीबन 500 से अधिक महानुभावों एवं बहनों ने इसका लाभ लिया इस अवसर पर सेवा देने या परोसकारी के लिए कार्यकर्ताओं युवाओं एवं संगठनों के पदाधिकारीयो का बड़ा जमावड़ा देखा गया।

दिन भर के सभी कार्यक्रमों का संयोजन सचिव- संजय अलावत ने किया एवं कोषाध्यक्ष महेंद्र डागा धर्म प्रचार मंत्री विनोद जैन संगठन मंत्री ललित कोठारी सह सचिव हिम्मत तलेसरा एवं भंडारपाल मदन सियांल एवं पूरी कार्यकारिणी ने आवश्यक सहयोग दिया सभी के लिए धन्यवाद समिति अध्यक्ष आनंदी जैन ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!