माता का अष्टमी पूजन कर की महाआरती, महाआरती में उमडे़ भक्तजन

देर रात तक रही भक्तों की भीड, ज्वारा विसर्जन आज
उदयपुर 03 अक्टुबर/ गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में सोमवार को माताजी का अष्टमी पुजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया, देर रात तक भक्तों की भीड़ रही, महिला मंडल के सदस्यों द्वारा मातारानी के गीत गाये गये।  प्रथम आरती सायं 07 बजे, द्वितीय आरती रात्रि 11.30 बजे व माताजी की आगल रात्रि 12.15 हुई जिसमें भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया  रात भर भक्तों के लिए लंगर एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
ज्वारा विसर्जन आज:- मंगलवार को प्रातः 9.30 बजे शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ आयड स्थित गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड पर ज्वारा विसर्जन किये जायेगे। पूरे रास्ते में भक्तों द्वारा प्रसाद, पानी, मिल्करोज, आईसक्रीम, फलों वितरण किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!