उदयपुर। माहेश्वरी एण्ड संस की ओर से आज भूपालपुरा स्थित लोटस शोरूम के उपर,गटटानी हॉस्पीटल के पास संभागीय डीलर्स मीट आयोजित की गई।
संभागीय डिस्ट्रीब्यूटर माहेश्वरी एण्ड संस के निदेशक राकेश माहेश्वरी ने बताया कि इस मीट में शामिल हुए 250 से अधिक डीलर्स को जेपी,केन्ट,विनोद,सेलो,पॉलीसेट,
एम.एस. होमवेयर के निदेशक आयुष माहेश्वरी ने बताया कि इन सभी उत्पादों की होलसेल बिक्री हेतु भी शोरूम प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी कम्पनियों के एरिया सेल्स मेनेजर संजय गुप्ता,मोहित पूंज,हितेन्द्र कुमार,शलभ सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।
हाउस होल्ड, कीचन वेयर सहित विभिन्न उत्पादों की डीलर्स मीट आयोजित
