रोटरी क्लब वसुधा ने किया 51 शिक्षको का सम्मान

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर वसुधा ने सिडलिंग स्कूल सापेटिया के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि विधि कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.रतना सिसोदिया,विशिष्ठ अतिथि क्लब की संरक्षिका मधु सरीन थी।
समारोह मंे बोलते हुए डॉ रतना सिसोदिया व मधु सरीन ने एक शिष्य के जीवन में शिक्षक का क्या महतव है, पर प्रकाश डाला।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शरद राठौर ने बताया कि मां के बाद बालक के मन को समझने वाला कोई दूसरा है तो वो शिक्षक ही है। मां बाप के बाद किसी का जीवन पर प्रभाव पडता है तो वो गुरू ही है। समारोह के अंत मे क्लब सचिव गरिमा बोरदिया ने स्कूल के प्रबंधक हरदीप बक्शी का और समारोह में उपस्थिति अतिथि और शिक्षकांे क्लब सदस्यो का आभार ज्ञापित किया।
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के कुल 51 शिक्षकों को तिलक ,उपरना ,नारियल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम  की चेयरपर्सन क्लब चार्टर प्रेसीडेंट शकुन्तला पोरवाल थी। समारोह मे क्लब की कनकलता, अंजु सिंघवी, अन्नपूर्णा गौड, किरण तलेसरा, संगीता तातेड सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!