उदयपुर 5 सितंबर। उपभोक्ता मामले विभाग एवं भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय “दक्षता निर्माण कार्यशाला’ का आयोजन 11 सितंबर को दोपहर 3 से 5.30 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने नगर निगम आयुक्त, जिला परिषद सीईओ सहित निर्माण, रसद, शिक्षा, कोष, चिकित्सा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर डीओआईटी के वीसी हॉल में कार्यशाला से जुड़ने के निर्देश दिए हैं।
अन्तर जिला सिविल सेवा द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता 15 नवंबर से
उदयपुर जिले की टीम का चयन 14 अक्टूबर को
उदयपुर 5 सितंबर। राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 के तहत अंतर जिला सिविल सेवा द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता 15 से 17 नवंबर तक जिला जैसलमेर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु उदयपुर जिले की टीम के खिलाड़ियों का चयन 14 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे भंडारी दर्शक मंडप (स्टेडियम) उदयपुर में किया जाएगा। एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने भाग लेने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को नियत समय पर ट्रायल में उपस्थिति देने के निर्देश दिए है।