डूंगरपुर,04सितंबर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा की है कि कांग्रेस उपचुनाव में राज्य की सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। गठबंधन का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा और उसका निर्णय सभी के लिए मान्य होगा। डोटासरा ने सागवाड़ा में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही। डोटासरा ने उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस संबंधित जिलों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस सभी 6 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इसके अलावा, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया, उनके 9 माह के कार्यकाल को असफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक तंत्र प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहा है, और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद जनता को भ्रमित किया और अब लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।पेपर लीक मामले पर डोटासरा ने सख्त कार्रवाई की मांग की और आरपीएससी के पुनर्गठन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री की भूमिका सवालों के घेरे में है और सरकारी स्कूलों में नामांकन घट रहे हैं। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि साइकिलों के रंग बदलने के बजाय, कुछ ठोस कदम उठाए जाने चाहिए थे।
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews17 hours agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews19 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews19 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...