उदयपुर, 4 सितंबर। महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट परियोजना के निर्माण के संबंध में हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए 6 सितंब को प्रातः 9 बजे उदयपुर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष सहित कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायकगण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया है।
टीएडी मंत्री का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर, 4 सितंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार 5 सितंबर को उदयपुर-बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीएडी मंत्री श्री खराड़ी बुधवार 4 सितंबर की शाम 6.10 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से कोटडा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री खराड़ी सुबह 10 बजे उदयपुर के प्रतापनगर आएंगे और वहां आयोजित सिकलीगर, घुमन्तू समाज की राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे यहां से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर रात्रि 9 बजे पुनः कोटड़ा पहुंचेंगे।
पीएम सूर्य घर लाभार्थी शिविर 5 सितंबर को
उदयपुर, 4 सितंबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से 5 सितंबर को उदयपुर वृŸा के उपखण्ड कार्यालय मधुबन पावर हाउस मे प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक पीएम सूर्य घर लाभार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता के.आर.मीना ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाए जाने को लेकर उपभोक्ताओ को जागरूक किया जाएगा। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। उपभोक्ताओं से शिविर मे उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
प्रत्येक बालिका सुकन्या बालिका स्कीम
पूरे सितंबर माह में उदयपुर मण्डल में विभिन्न जगह लगेंगे कैंप
उदयपुर, 4 सितंबर। डाक विभाग के उदयपुर मण्डल द्वारा प्रत्येक बालिका सुकन्या बालिका स्कीम के तहत पूरे सितंबर माह में उदयपुर मण्डल में विभिन्न जगह कैंप आयोजित किए जा रहे है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओ का भविष्य उज्जवल एवं सुरक्षित बनाना है।
प्रवर अधीक्षक अक्षय गाडेकर ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत किसी भी डाकघर मे दस वर्ष तक की बालिका के आधार कार्ड व अभिभावक का फोटो पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र देते हुए खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें बालिका की उच्चतर शिक्षा अथवा वैवाहिक संबंधी आर्थिक आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए बालिका की 18 वर्ष की आयु के पश्चात 50 प्रतिशत तक की राशि को निकालने की सुविधा है एवं यह खाता इसे खोलने की तारीख से 21 वर्ष के बाद या बालिका के विवाह से एक माह पूर्व खाता बंद कर राशि प्राप्त की जा सकती है। इस योजना मे उच्च ब्याज दर (वर्तमान मे 8.2 प्रतिशत) के अतिरिक्त आयकर मे छूट का प्रावधान भी है। यह खाता कम से कम 250 रुपये से खोला जा सकता है एवं अधिकतम प्रति वित्तीय वर्ष 150000 रुपये तक जमा किए जा सकते है, जिसकी अभिभावक आयकर मे छूट ले सकते है।