सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, सफाई व्यवस्था बेपटरी

फतहनगर। अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले फतहनगर-सनवाड पालिका क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी, मावली को ज्ञापन सौंपकर अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ सफाई कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
यूनियन के नगर अध्यक्ष राजु कंडारा के नेतृत्व में ये सफाई कर्मचारी मावली पहुंचे तथा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए उपखण्ड अधिकारी को बताया कि सफाई कर्मचारियों को अपने निर्धारित स्थान से अन्य स्थान पर सफाई कार्य के लिए भेजा जा रहा है जिसके कारण सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है। सफाई कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में कचरा ट्रोलिया भी उपलब्ध नहीं है। कर्मचारियों ने उनके पुराने एरिया के अनुसार ही कार्य करवाने की मांग की है। इधर नगर में गंदगी जगह- जगह देखो जा सकती है। बाजार में स्थापित कचरा पात्र से कचरा खाली नहीं होने से सड़क पर गंद‌गी का आलम देखा जा सकता है।  गंदगी के कारण बाजार में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!