आयड़ की दुर्दशा पर पर उदयपुर नगर निगम और राज्य की “पर्ची सरकार” को जवाब देना चाहिए – कांग्रेस

उदयपुर। 04 सितंबर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री अरुण टांक और उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने संयुक्त वक्तव्य देते हुए कहा कि पिछले दो दिन से उदयपुर में हुई बरसात और उदयपुर के ऊपरी इलाकों में हुई बरसात के कारण उदयपुर की जीवन रेखा कही जाने वाली आयड़ नदी में जल धारा बह कर उदय सागर की तरफ निकलने लग गई। और केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत उदयपुर शहर में राज्य की “पर्ची सरकार” और उदयपुर की नगर निगम ने साथ मिलकर 75 करोड़ रूपए आयड के विकास लगाने का तय करके उदयपुरवासियों को आयड़ को “वेनिस” की तरह बनाने का जुमला दिया। और प्रस्तावित 75 करोड़ रूपए में से 49 करोड़ रूपए लगाकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे। लेकिन दो दिन की बरसात के कारण ही सारा का सारा विकास कार्य बह कर उदयसागर की तरफ चला गया।
इन नेताओं ने कहा कि आमजनता के गाढ़े पैसे की कमाई का इस तरफ से उपयोग करना कहां तक उचित है? उदयपुरवासियों को “वेनिस” का जुमला देकर आयड़ के मूल स्वरूप से भी छेड़छाड़ कर उसे छोटा कर दिया। साथ ही उदयपुर शहर विधायक तारा चंद जी जैन द्वारा बार बार आयड में हो रहे निर्माण कार्य को देख कर उसे उत्कृष्ट निर्माण कार्य बता कर उदयपुरवासियों की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया है।
कांग्रेस नेताओं ने जनता के गाढ़े पसीने की कमाई के इस तरह दुरुपयोग पर उदयपुर नगर निगम, उदयपुर शहर विधायक जी और राज्य की “पर्ची सरकार” से जवाब मांगा है। और साथ ही निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया और उन अधिकारियों पर कारवाई की मांग करी है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!