मौसमी बीमारियों को लेकर S.D.M ने ली चिकित्साधिकारियों की बैठक

उदयपुर, 31 अगस्त। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए उपखण्ड अधिकारी मावली मनसुख राम डामोर ने शनिवार को उपखण्ड के समस्त चिकित्साधिकारियों की बैठक ली तथा मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने हेतु सावचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होने आमजन के सुरक्षा तथा बचाव के पर्याप्त इंतजाम किये जाने तथा सभी को जागरूक करने के लिए भी कहा।
डामोर ने निर्देश प्रदान किये कि सभी चिकित्साधिकारी सेक्टर की बैठक आयोजित करें तथा ग्राम पंचायत स्तरीय चिकित्सा टीम फील्ड में सर्वे करे। बैठक में ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकती डॉ. मनोहर सिंह ने अवगत कराया कि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्मिक अलर्ट मोड पर हैं। फील्ड के कार्मिकों को एंटी लारवा गतिविधियां मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु टीम में बनाकर निरंतर सर्वे कर एंटी लारवा, एंटी डक गतिविधियां, सोर्स रिडक्शन गतिविधियां करने और सभी चिकित्सा अधिकारियों को फील्ड स्टाफ को सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उप जिला चिकित्सालय मावली के पीएमओ डॉक्टर लालचंद चारण ने अवगत कराया कि बरसात के मौसम में होने वाली नमी और बेक्टेरिया की अधिकता के कारण बलू, डेंगू, ऊल्टी-दस्त, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। इस हेतु आस-पास के वातावरण को साफ रखना स्थिर पानी से बचाव तथा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों का लक्षण आधारित उपचार किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार डॉ रमेश वडेरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!