आंचल प्रसूता केंद्र पर एक दिवसीय निशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़ 31.8.2024 । राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रतापगढ़ स्थित आंचल प्रसूता केंद्र पर एक दिवसीय निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 147 बच्चों को निशुल्क  स्वर्ण प्राशन संस्कार दवा पिलाई गई। शिविर का शुभारंभ  भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं डॉं मनीषा मीणा प्रभारी आंचल प्रसूता केंद्र, नर्सिंग स्टाफ ,रामकन्या रावत, कला मीणा,  प्रतिभा जोशी,  परिचारक अरुण कुमार व्यास सुनील निनामा  इत्यादि चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा ।स्वर्ण प्राशन में ब्राह्मी ,मधु, घृत सहित कई स्वास्थ्यवर्धक औषधि शामिल है। जो बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह शिशुओं  में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उनका हर मौसम में स्वास्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण होती है ।आगामी स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर दिनांक 27.9.2024 को आयोजित किया जाएगा। अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ दिलाने  हेतु सभी अभीभावको से आयुर्वेदिक विभाग अपील करता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!