– सचिव ने गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए
भीलवाड़ा, 31 अगस्त। नगर विकास न्यास द्वारा कोटा रोड के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रारन्भ किया गया। न्यास अध्यक्ष एवम् ज़िला कलक्टर नमित मेहता द्वारा कोटा रोड़ के विकास हेतु 398 लाख स्वीकृत किए गये थे। शनिवार को न्यास सचिव ललित गोयल ने कोटा रोड का निरीक्षण किया। मौक़े पर अधीक्षण अभियन्ता योगेश माथुर उपस्थित रहे। न्यास सचिव ने सड़क के कार्य को गुणवत्ता पूर्वक और निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये ।