’
राजसमन्द 30.08.2024 । राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), के निर्देशानुसार संतोष अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय, राजसमंद का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की गई। वक्त निरीक्षण बालकों को भोजन परोसा जा रहा था जिसकी गुणवत्ता की जांच की गई, जो संतोषजनक पाई गई। मनोरंजन हेतु छात्रावास में लगाई गई टीवी कार्यशील अवस्था में है। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का मासिक निरीक्षण- राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार श्री संतोष अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा ग्राम पंचायत मोही में संचालित मीरा विद्या प्रचार संस्थान वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया।
अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कुल 08 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन दिया जाना बताया, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। गृह में वृद्धजन पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों हेतु प्राथमिक उपचार किट तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु अग्निशमन यंत्र भी लगा हुआ है। वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। सभी वृद्धजन वृद्धावस्था जनित बीमारी के अलावा स्वस्थ हैं। निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम प्रभारी रौनक भट्ट एवं कार्मिक चेतना रेगर व माया उपस्थित मिले।