– वीएचए, सी विजील, केवाईसी एप की दी जानकारी
डूंगरपुर, 29 अगस्त। निर्वाचन विभाग राजस्थान के स्वीप सलाहकार डॉ सुधीर सोनी एवं शिखा सोनी गुरुवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहें।
इस दौरान उन्होंने गुरुकुल संस्थान एवं राजकीय महाविद्यालय विद्यालय चौरासी(सांसरपुर)में ईएलसी स्कूल एवं ईएलसी कॉलेज कार्यशाला में भाग लिया। राजकीय महाविद्यालय चौरासी(सांसरपुर) में भिण्डा, झौंथरी, पाडली गुजरेश्वर आदि के युवा छात्र भी सम्मिलित हुए।
उन्होंने कार्यशाला में 17 प्लस एवं 18 प्लस के युवाओं को जागरूक रहकर निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार एप वीएचए(वोटर हेल्पलाइन एप) की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।गुरुकुल संस्थान में आयोजित कार्यशाला में भाग लेते हुए सर्वप्रथम स्वीप सलाहकार डॉ सुधीर सोनी एवं शिखा सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरुकुल संस्थान के निदेशक शरद जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए स्वीप सलाहकार डॉ सुधीर सोनी ने कहा कि निर्वाचन विभाग का उद्देश्य मताधिकार के लिए योग्य हर व्यक्ति अपने मत का उपयोग कर सकें, इस हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसी के तहत वीएचए, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया हेतु सी विजिल, उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी हेतु केवाईसी जैस एप के माध्यम से हर जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा ईएलसी स्कूल एवं ईएलसी कॉलेज में क्लब का गठन भी किया जा रहा है। ईएलसी स्कूल में क्लब का गठन करते हुए हर स्तर के कक्षा के अनुरूप अधिगम सामग्री भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने संस्थान के निदेशक शरद जोशी से क्लब का गठन करने तथा ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करते हुए विभिन्न गतिविधियों के ऑडियो- वीडियो निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करवाने की भी बात कही। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये।
इस मौके पर स्वीप सलाहकार शिखा सोनी ने 17 प्लस एवं 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं पर विशेष फोकस करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवा ही इस देश का भविष्य है और वे जागरूक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बन सकें, इस हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा युवाओं को प्रेरित करने, निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वा सकने हेतु तैयार एप की जानकारी देने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने युवा छात्र -छात्राओं को संवाद एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि राजस्थान निर्वाचन विभाग जयपुर के स्वीप सलाहकार डॉ सुधीर सोनी, शिखा सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डूंगरपुर मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग हर्षित चौबीसा, निदेशक गुरुकुल संस्थान शरद जोशी मंचासीन रहें।
कार्यक्रम में बीएलओ प्रशांत जोशी, योगेश भट्ट, अशोक कुमार, स्वीप सहायक प्रभारी भूपेंद्र सिंह देवला, टीम के श्याम सुंदर पाटीदार, भाविक जैन, चांदनी व्यास, गुंजन द्विवेदी, डिंपल पाटीदार, प्रियंका चौबीसा, परली भावसार, सनी श्रीमाल मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता वैभव पाठक ने किया।