मंत्री खराड़ी से बोली छात्रा – रविवार को नहीं मिलती है स्पेशल डाइट

मंत्री ने किया बालिका छात्रावास का निरीक्षण, दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश
 गायब रहने वाली दो वार्डन और एक कोच निलंबित

-जुगल कलाल
डूंगरपुर, 29 अगस्त।  वीर काली बाई बालिका छात्रावास में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने छात्रावास का दौरा किया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और घटना की जानकारी ली। बातचीत के दौरान, छात्राओं ने मंत्री को बताया कि रविवार को उन्हें स्पेशल डाइट नहीं मिलती है। मंत्री खराड़ी ने इस मुद्दे पर गहरी नाराजगी जताई और छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी खुद की है और इसके लिए किसी भी प्रकार का डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि दोषियों को ट्रेस कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मंत्री ने छात्रावास में दो महिला चौकीदारों की नियुक्ति की भी घोषणा की और कहा कि किसी भी समस्या के मामले में छात्राएं सीधे कलेक्टर और एसपी को फोन कर सकती हैं। इसके अलावा, उन्होंने बाथरूम, पेयजल, बिजली और अन्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली और उपायुक्त अनिल पहाड़िया को सभी व्यवस्थाओं की जांच कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।  घटना के बाद, दो हॉस्टल वार्डन और एक कोच को निलंबित कर दिया गया है। जनजाति मंत्री खराड़ी, जो पीठ में भाजपा कार्यकर्ता की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे, ने बैठक के बाद उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और भाजपा नेता बंशीलाल कटारा के साथ छात्रावास का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंत्री छात्राओं पूछा मैस समिति का अध्यक्ष कौन है : छात्रा रही चुप – मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने छात्राओं से संवाद के दौरान पूछा कि मैस समिति का अध्यक्ष कौन है, लेकिन सभी लड़कियां चुप रहीं। इस पर मंत्री ने कहा कि आपको ही मिलकर मैस समिति का गठन करना है। इस समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में ही स्टोर से सामान निकाला जाएगा और गुणवत्ता युक्त भोजन तैयार किया जाएगा। मैस समिति के पास यह अधिकार होगा कि यदि भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है, तो वे वार्डन, उपजिला शिक्षा अधिकारी और परियोजना अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं। समाधान न होने पर, सार्वजनिक नंबर सूची के माध्यम से कलेक्टर को भी सूचना दे सकते हैं। मंत्री ने सभी को उनके अधिकारों की जानकारी दी और कहा कि मीनू चार्ट के अनुसार ही भोजन तैयार होना चाहिए। मंत्री ने जब रविवार के मेनू के बारे में पूछा, तो छात्राओं ने बताया कि उन्हें केवल सब्जी और रोटी मिलती है। इस पर मंत्री ने उपायुक्त अनिल पहाड़िया को निर्देश दिए कि हर रविवार को सभी हॉस्टलों में स्पेशल डाइट बननी चाहिए।

पांच साल से जमे वार्डन हटाए जाएंगे – मंत्री- टीएडी मंत्री खराड़ी ने बताया कि टीएडी में लंबे समय से कार्यरत वार्डन को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। केवल पांच साल तक ही वार्डन के पद पर कार्य कर सकेंगे, इसके बाद उन्हें हटाया जाएगा। इसके अलावा, पति-पत्नी जो वार्डन के पद पर एक साथ कार्यरत हैं, उन्हें भी हटाया जाएगा। मंत्री ने घोषणा की कि सभी हॉस्टलों में शाम के समय ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी और सीसीटीवी कैमरों को उदयपुर कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। बच्चों और वार्डन की उपस्थिति भी तकनीकी रूप से दर्ज की जाएगी। प्रत्येक हॉस्टल में कोच नियुक्त किए जाएंगे ताकि आदिवासी बच्चों को खेल की ट्रेनिंग दी जा सके और सभी छात्राओं को आत्मरक्षा का कोर्स भी कराया जाएगा।

सांसद राजकुमार का निरीक्षण और मंत्री पर हमला-इसी बीच, सांसद राजकुमार रोत ने भी छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्राओं से घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री महोदय को धर्म की राजनीति से फुर्सत मिले, तो वे अपने विभाग की दुर्दशा पर ध्यान दें। सांसद ने छात्राओं को निर्भीक होकर पढ़ाई करने की सलाह दी और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्रशासन और पुलिस को तुरंत देने की बात कही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!