29 अगस्त को जिला स्तरीय कैम्प स्थल में आंशिक संशोधन

डूंगरपुर, 28 अगस्त। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी के उप चुनाव में नवीन मतदाताओं का पंजीकरण तथा मतदान संबंधी अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में गठित ईएलसी में इनके विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत पंजीकरण को सुनिश्चित किए जाने के लिए 29 एवं 30 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को जिला स्तरीय कैम्प प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम, डूंगरपुर में प्रस्तावित था। कैम्प स्थल में आंशिक संशोधन करते हुए अब गुरूकुल निजी महाविद्यालय, बोरी डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!