जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा व परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

राजसमंद। जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय व समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम जून त्रैमास के समाप्ति पर जिले की सभी बैंकों का साख जमा अनुपात 70.69 प्रतिशत रहे हैं। वार्षिक साख योजना के लक्ष्य 31.96 के सापेक्ष 958.28 करोड़  (29.98 प्रतिशत) की उपलब्धि रही, जो प्रथम त्रैमास हेतु अपेक्षित 25 प्रतिशत से काफी बेहतर है।
जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुछ बैंकों द्वारा ही जमा व अग्रिमों को बढ़ाने हेतु अच्छा काम किया जा रहा है लेकिन अन्य बैंक भी इसमें गंभीरता से भागीदारी निभाएं एवं निर्देश दिए की समस्त सरकारी योजनाओं में बैंक आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रयासरत रहें एवं ज्यादा समय तक ऋण आवेदनों को लंबित न रखे वह लौटाने की स्थिति में उचित कारण जरूर लिखें जिससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े वह उक्त योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके एवं सरकार का जनकल्याणकारी उद्देश्य पूर्ण हो सके।
जिले के विकास की गति में तेजी लाने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अधिकारी गौरव धूत ने कहा कि जिन बैंकों का साथ जमा अनुपात व एसीपी उपलब्धि मापदंडों से कम है वे इस अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करें। बैंकों को बीसी एक्टिवेशन व उनकी उचित मॉनिटरिंग वी आरसेटी को प्रशिक्षित लाभार्थियों को अधिकारी क्रेडिट लिंकेज करने हेतु निर्देशित किया। नाबार्ड के जिला प्रबंधक ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र के तहत एग्री टर्म लोन व एग्री इंफ्रा की प्रगति काफी कम है इसे तो बैंक प्रयासरत है।
अग्रणी जिला प्रबंधक पी.एस. जीनगर ने आगामी माह में आरबीआई के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राष्ट्र स्तरीय कॉलेज स्टूडेंट हेतु क्विज का आयोजन किया जा रहा है। सभी को जानकारी दी वह विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, राजीविका सहायता समूह, पीएमईजीपी, बीआरयूपीवाई, आईएमएसयूपीवाई, पीएमजनधन योजना, रुपे कार्ड की प्रगति वह लंबित दोनों की समीक्षा के साथ ही मुद्रा स्टैंड अप इंडिया योजना पर चर्चा की।
प्रभावी वित्तीय समावेश हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाएं एवं अटल पेंशन योजना में लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु बैंकर्स का आह्वान किया। सभी बैंकों को आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु कहा।
बैठक में रिजर्वेशन बैंक के एलडीओ गौरव धूत, डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन, भारतीय स्टेट बैंक आरबीओ-6 के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एस राठौड़ आरएमजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक हितेश राजपुरोहित एवं विशाल गुप्ता, जीएम डीआईओ भानु प्रताप राणावत, राजीविका की डीपीएम सुमन अजमेरा, उप निदेशक महिला अधिकारिता रश्मि कशिश, मैनेजर एनयूएमएल अशोक त्रिपाठी, अनुजा निगम से एएसओ ज्योति मीणा, एमपी कार्यालय के प्रतिनिधि आरसेटी राजसमंद (नाथद्वारा) के निदेशक दीपक गहलोत, किसिल फाउंडेशन के पदाधिकारी ओंकार लाल बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सभी बैंकों की ओर से शाखा प्रबंधक जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!