प्रतापगढ़,28 अगस्त। जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन आमजन हितार्थ कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। जिला परिषद, सीईओ परसाराम ने बताया की लोहे के सरिए और पाइप को ले जाते समय, सरियों के नियमानुसार वाहन की लंबाई और चौड़ाई संबंधित मानकों से बाहर पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी संबंधित व्यक्ति और संगठन संबंधित नियमों का पालन करें। ऐसे प्रतिष्ठानों को पाबंद करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। किसी भी प्रकार की अनियमितता या नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह देखने में आया है की कई स्थानों पर लोहे के सरियों और पाइप को ले जाते समय नियमों का पालन नहीं किया जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। यह न केवल सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को दर्शाता है, बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी एक खतरा उत्पन्न कर सकता है। ऐसा होने पर सभी संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।