एमएमवीएम के छात्रों को सिखाए साइबर सुरक्षा के गुर

उदयपुर, 28 अगस्त।  साइबर क्राइम जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में पधारीं सब इंस्पेक्टर राजू देवी तथा कांस्टेबल कुलदीप सिंह राठौड़ ने बच्चों को बताया कि कैसे वे जरा सी सावधानी अपना कर साइबर क्राइम से बच सकते हैं। साथ ही बच्चों को साइबर विभाग के हैल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगी शिकार होने पर तुरंत इस हैल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, ताकि समय रहते उस कार्रवाई की जा सके।

ट्रांसफार्मर चोर गिरफ्तार
उदयपुर, 28 अगस्त।  जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिजली का ट्रांसफर चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन्द्रजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाणा खुर्द पुलिस थाना सराडा जिला सलूम्बर हाल JEN AVVNL ऋषभदेव जिला उदयपुर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 23 अप्रैल की रात को वाडाफला उगमणा कोटडा एवं कुबेर लिमडी उगमणा कोटडा से 16 KV सिंगल फेज के दो ट्रांसफार्मर चोरी हो गए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए ऋषभदेव थाना पुलिस ने अभियुक्त विकेश पुत्र शांतिलाल निवासी उगमणा कोटडा, पिन्टू पुत्र रामलाल निवासी कागदर फला माण्डवा तथा जगदीश पुत्र अमरा निवासी उगमणा कोटडा को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!