प्रतापगढ़- 27.08.24नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा राज्य सरकार के निर्देषानुसार गठित टीम द्वारा प्लास्टीक जप्तिकरण की कार्यवाही के साथ ही अपनी दुकानो, होटलो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानो के आगे कचरा करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान काटे गये।
इस संबंध मे अधिक जानकारी देते हूए नगर परिषद अधिकारी ने बताया की राज्य सरकार के देय निर्देषानुसार शहर मे प्लास्टीक केरीबेग का उपयोग करने वाले व्यापारियो/ थैलागाडीयो/ दुकानदारो से प्लास्टीक जप्तीकरण की कार्यवाही गई जिनसे 12 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक केरीबेग जप्तीकरण की कार्यवाही की गई। दुकानो, होटलो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानो मे डस्टबिन नही रखते हुए सड़को पर कचरा फेलाने वाले व्यक्तियो के खिलाफ भी कार्यवाही की गई, साथ ही दुकानो के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए कुल 07 लोगो के 2900/-रू. के चालान काटे गये।
प्लास्टीक जप्तिकरण की कार्यवाही कार्यवाहक जमादार विकास बाहेती, संजय तेजस्वी, विक्रम गोयर, विजेन्द्र, शेलेन्द्र गोसर, संदीप चनाल, जगदीष, व परिषद के अन्य कर्मचारीयों द्वारा की गई ।