उदयपुर, 25 अगस्त। चित्तौड़ के आकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार टीना (22) पुत्री रोशनलाल बुनकर आकोला की दो साल पहले कुंदन पुत्र किशनलाल निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा से शादी हुई थी। एक साल पहले उसके पति ने उसे छोड दिया था। जिसकी वजह से वह चित्तौड़ में अपने किसी रिश्तेदार के घर पर रह कर ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। 25 अगस्त की रात को उसने अपने पिता के कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। इलाज के लिए उसे उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
उदयपुर, 25 अगस्त। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डोनेस उर्फ हनी पुत्र मांगीलाल निमावत निवासी खटीकवाडा धानमंडी के रूप में हुई है। को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।