विभिन्न मामलो में हुए प्रकरण दर्ज

खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया बरबाद, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 25 अगस्त। जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बहन ने अपने भाई के विरुद्ध उसकी फसल को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। झाड़ोल के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी दरख्वास्त में सोनिका पुत्री दौलत सिंह राजपूत निवासी बाघपुरा तहसील झाड़ोल हाल स्वराज नगर माछला मगरा उदयपुर ने बताया कि उसकी बहनों व भाई करणी सिंह राजपूत की सहखातेदारी की कृषि भूमि मौजा बाघपुरा पटवार हल्का बाघपुरा में स्थित है। जिसका कानूनी रूप से बंटवारा नहीं हुआ है। जिसे सभी पक्षकार अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर रहे हैं। इसी जमीन के बंटवारे को लेकर सोनिका ने झाड़ोल कोर्ट में केस भी कर रखा है, जिससे उसका भाई करणीराज बेहद नाराज है। सोनिका ने अपने भाई पर आरोप लगाया है कि उसने सोनिका के हिस्से की जमीन पर उगी 35 किलो मक्की व 22 किलो सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। झाड़ोल के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर झाड़ोल थानाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार बाजार के मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज
शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार बा​जार के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार शर्मा पुत्र ईश्वरलाल शर्मा निवासी लाल विहार न्यू आरटीओ ऑफिस के पास जिला उदयपुर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने सैक्टर—3 स्थित गणपति कार बाजार के मालिक पार्थ काबरा पुत्र अशोक काबरा 5 लाख 75 हजार रुपय में एस-क्रॉस कार खरीदी। उस वक्त कार के मीटर के मुताबिक वह 81 हजार किलोमीटर के आस-पास चली थी। लेकिन कुछ दिन बाद कार के एसी स्टेयरिंग ने काम करना बंद कर दिया। इस पार्थ ने कहा कि वह ठीक करवा देगा, लेकिन उसने ठीक नहीं करवाया। इसके बाद अनिल ने कार को सुखेर स्थित एक अन्य वर्कशॉप में चैक कराया तो पता चला कि कार अब तक 1 लाख 32 हजार 466 किलोमीटर चल चुकी थी और उसके मीटर से छेड़छाड़ कर रीडिंग घटाई गई है। इसके बारे में जब अनिल ने पार्थ को बताया तो उसने कहा कि वह गाड़ी उसके पास जमा करा दे। बदले में वह या तो दूसरी गाड़ी दे देगा या​ फिर पूरा पैसा लौटा देगा। इस पर अनिल ने गाड़ी पार्थ को लौटा दी। लेकिन लंबे समय तक टाल—मटोल के बाद गणपति कार बाजार के मालिक पार्थ ने जब गाड़ी और पैसे दोनों ही देने से मना कर दिया तो अनिल ने हिरणमगरी थाने रिपोर्ट लिखवाई, मगर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटा कर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुन: हिरणमगरी थाने ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

युवक पर लगा लड़की भगाने का आरोप, एफआईआर दर्ज
जिले के पाटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लापता लड़की के परिजनों ने एक युवक पर उसे भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार लापता लड़की के परिजनों ने जगदीश पुत्र शंकर असारी निवासी देमत थाना पाटिया पर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री खेड़ाघाटी से पैदल अपने घर की तरफ आ रही थी कि रास्ते में आरोपी जगदीश मोटरसाइकिल लेकर आया और उनकी बेटी को डरा—धमकाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

निर्माणाधीन मकान में चोरी, रिपोर्ट दर्ज
शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोर निमार्णाधीन मकान से नल की फिटिंग खोल ले गए। पुलिस के अनुसार जितेंद्र मीणा पुत्र रामलाल मीणा निवासी आरएचबी कॉलोनी सवीना खेड़ा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 18 अगस्त की रात को उनके अखाड़ा बस्ती जोगी तालाब में बन रहे मकान से अज्ञात चोर नल की फिटिंग और पूरे मकान की वायरिंग चुरा कर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों में बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!