एलिवेटर निर्माण कार्य का शुभारंभ दीपावली पूर्व – ताराचंद जैन

सामुदायिक भवन जीर्णोद्वार कार्य का हुआ शिलान्यास
उदयपुर 26 अगस्त  / नगर निगम के  वार्ड 63 में बने आदर्श नगर सामुदायिक भवन के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास  शहर विधायक ताराचंद जैन, निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी, क्षेत्रीय पार्षद ज्योति लौहार, गजपाल सिंह राठौड़, मनोहर चैधरी, एडवोकेट ऋषभ जैन, ओम प्रकाश चितौडा, नाना लाल वया,  राजदीप लौहार, राजेश चितौड़ा, चेतन वैष्णव ने पंडित द्वारा विधि विधान के साथ शुरू हुआ। आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ताराचंद जैन ने कहा कि पूरे शहर में हर वार्ड में करोड़ो रूपयों के विकास के कार्य कराये गये है। शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए रेल्वे स्टेशन से कलेक्टर निवास तक बनने वाले एलिवेटर रोड़ के कार्य का शुभारंभ दीपावली से पूर्व कर दिया जायेगा जिसका लाभ शहरवासी एवं बाहर से आने वाले पर्यटकों को मिलेगा। संचालन राजेश चितौडा ने किया जबकि आभार ज्योति लौहार ने जताया। इस अवसर पर पार्षद छोगालाल भोई, कुसम पंवार, आशा सोनी, रमेश जैन, भरत जोशी, मीनाक्षाी जैन, वेणीराम , कृष्णकांत कुमावत, शांता देवी कोठारी, कांता कुमावत, सोहन देवी लौहार, हिमांशु जैन, आनंदी लाल चितौडा, एडवोकेट महेन्द्र नागदा, किरण तातेड, प्रियंका चैधरी, जगदीश पालीवाल, एईएन प्रवीण बंसल, सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!