नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र के प्रकल्प राष्ट्रोत्थान में सहायक: महामहिम ओमप्रकाश माथुर

उदयपुर, 25 अगस्त। नवलखा महल सांस्कृतिक के प्रकल्प राष्ट्रोत्थान में सहायक हैं, ये विचार सिक्किम के राज्यपाल महामहिम ओमप्रकाश माथुर ने व्यक्त किए। ये विचार उदयपुर के गुलाब बाग स्थित नवलखा महल के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन करने पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नवलखा महल वह पवित्र स्थल है जहां महर्षि दयानन्द सरस्वती ने साढ़े छह माह विराजकर अपने अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश का प्रणयन किया था। उन्होंने कहा कि मुझे आज नवलखा महल का अवलोकन करते हुए अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है कि जिस स्थल पर महर्षि दयानन्द सरस्वती ने साढ़े छह माह प्रवास किया उस स्थल को आज विश्व पटल पर स्थापित कर दिया गया है।

यहां जो विभिन्न प्रकल्प तैयार किए गए हैं वह वास्तव में अद्भूत तो हैं ही वरन् अनुकरणीय भी हैं। यहां सोलह संस्कारांं को जीवन्त रूप में दर्शित करने हेतु संस्कार वीथिका का निर्माण किया गया है जिसका अवलोकन कर देश विदेश के पर्यटक प्रेरणा प्राप्त करते हैं। मनुष्य को सही अर्थां में मनुष्य बनाने की प्रेरणा यहां से प्राप्त होती है।

इसी प्रकार यहां राष्ट्रोन्नायक वीथिका का निर्माण किया गया है। जहां स्वतंत्रता सैनानियों के साथ साथ देश के लिए अपना समर्पण करने वाले नायकों के चित्र लगाये गये हैं। मुझे प्रसन्नता है कि यहां ऐसे बलिदानियों के चित्र भी लगाए गए हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी और उनका नाम इतिहास के पन्नों से विलुप्त है उनके चरित्र को जनता के सामने रखने हेतु भी सराहनीय कार्य किए गए हैं। महामहिम ने आर्यावर्त चित्रदीर्घा, दीनदयाल सुरेश चन्द्र आर्य मल्टीमीडिया सेन्टर,माता लीलावन्ती सभागार,यज्ञशाला आदि का अवलोकन किया।

नवलखा महल आगमन पर महामहिम का पगड़ी, उपरणा, ओ3म् दुपट्टा इत्यादि पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश के अध्यक्ष श्री अशोक आर्य ने नवलखा महल के माध्यम से किए जा रहे कार्यां के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यहां प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार से अधिक पर्यटक सशुल्क अवलोकन करने हेतु आते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती 200 वीं जन्म षताब्दी को भव्य रूप से मनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई। माननीय प्रधानमंत्री की इस भावना के अनुरूप कार्य करने हेतु नवलखा महल भी अपनी महती भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर न्यास के मंत्री भवानीदास आर्य,कोषाध्यक्ष नारायणलाल मित्तल न्यासी श्रीमती ललिता मेहरा, कार्यालय मंत्री भंवरलाल गर्ग, आर्य समाज हिरणमगरी के प्रधान भंवरलाल आर्य, रमेश चन्द्र जायसवाल, संजय शांडिल्य नवलखा महल यूथ क्लब की संयोजक श्रीमती ऋचा पीयूष, उषा चौहान, सृष्टि राठौड़, दुर्गा गोरमात सुकृत मेहरा, जयेश आर्य,शोभित मित्तल, रवीन्द्र राठौड़, न्यास के पुरोहित नवनीत आर्य जनसम्पर्क सचिव विनोद राठौड़,गाइड सिद्धम आर्य, लोकेश, करिश्मा, इन्द्रप्रकाश यादव, भूपेन्द्र शर्मा, देवलाल पारगी, कालू, श्रीमती निरमा, मोहित चौहान, चिरांश आर्य एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!