माहेश्वरी पावर कार्ड ‘एमपीसी’ आज होगा लाॅन्च

-माहेश्वरी युवाओं का सामाजिक विकास में नया कदम
-चार सामाजिक विभूतियों को प्रदान करेंगे माहेश्वरी पावर आइकन्स सम्मान

उदयपुर, 25 अगस्त। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन ने सामाजिक विकास और एकजुटता के उद्देश्य से अनूठी पहल की है। संगठन ने हर परिवार को माहेश्वरी पावर कार्ड ‘एमपीसी’ योजना से जोड़ने का प्रयास शुरू किया है जिसके पहले ही चरण में उदयपुर शहर के 735 माहेश्वरी परिवार जुड़ चुके हैं। साथ ही, डेढ़ सौ से अधिक प्रतिष्ठान इस योजना में जुड़ चुके हैं जिनमें चिकित्सा सेवा, चिकित्सा जांच केन्द्र, रेडिमेड, ऑनलाइन सेवा केन्द्र, ग्रोसरी आदि व्यवसाय शामिल हैं। इस सेवा का लोकार्पण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को किया जा रहा है।

उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि माहेश्वरी पावर कार्ड के जरिये माहेश्वरी समाजजनों को स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं व खरीदारी में निर्धारित छूट प्राप्त हो सकेगी। इसमें काव्यांजलि डेंटल क्लीनिक, गीतांजली मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल, ज्वैल लेक आदि सहित डेढ़ सौ से अधिक प्रतिष्ठानों ने इसमें भागीदारी और सहयोग प्रदान किया है। इनमें निजी चिकित्सालय, निजी मेडिकल जांच केन्द्र सहित रेडिमेड, ज्वैलरी, किराणा सहित विभिन्न शाॅपिंग प्रतिष्ठान जुड़े हैं।

उन्होंने बताया कि माहेश्वरी पावर कार्ड का अनावरण व प्रथम चरण के सदस्यों को कार्ड का वितरण 26 अगस्त 2024 जन्माष्टमी पर किया जाएगा। अनावरण समारोह गीतांजली मेडिकल काॅलेज के स्व. श्रीमती नर्मदा देवी अग्रवाल आॅडिटोरियम में प्रातः 10.15 बजे से शुरू होगा जिसमें अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सोनी, काव्यांजलि डेंटल क्लीनिक के निदेशक अल्पा-राजकुमार मंत्री, ज्वैल लेक के निदेशक रेखा-रमेश असावा, अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लढढा, दक्षिणी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी, गीतांजली के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल विशेष अतिथि होंगे।

समारोह में माहेश्वरी पावर आइकन्स सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के पहले चरण के तहत भीण्डर के एसडीएम रमेश बहेड़िया, राजसमंद में जीएसटी सहायक आयुक्त मोहित मूंदड़ा, भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा व नगर निगम उदयपुर में निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!