डूंगरपुर,25 अगस्त । जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए रविवार को 130 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में पथराव और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सात थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस अभियान का उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखना और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसना था। पुलिस अधीक्षक सेन ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई-कथित बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तड़के सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसमें कोतवाली पुलिस ने 35, सदर पुलिस ने 32, दोवड़ा पुलिस ने 21, चौरासी पुलिस ने 19, सागवाड़ा और रामसागड़ा पुलिस ने 10-10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस बड़े ऑपरेशन के बाद पुलिस अधीक्षक सेन ने बताया कि यह कार्रवाई आने वाले समय में भी जारी रहेगी। जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।