उदयपुर। रविवार को इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भुवाणा में विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन किया।
प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि शिविर में क्लब कि सदस्यों के साथ साथ उनके परिजनों ने भी रक्त दान किया और कुल 71 यूनिट रक्तदान हुआ। विशिष्ट अतिथियो में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और भाजपा ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा उपस्थित रहे।शिविर में स्काउट लीडर सुरेश प्रजापत के 52 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्काउटस ने भी भारी मात्रा में रक्तदान किया। क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इनर व्हील दिवास हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करता हैं। शिविर में आशा श्रीमाली, समीक्षा खंडेलवाल ,शशि मेहता, ललिता बापना,ममता रांका,आशा नवेडिया, जयश्री जैन, शैफाली मेहता, पायल जैन,बेला व्यास, लीना पटेल,सारिका मोदी,सुशी पालीवाल,सीमा भंडारी आदि उपस्थित रहे।