ओसवाल सभा बहू प्रकोष्ठ ने मनाया जन्माष्टमी महोत्सव

उदयपुर.ओसवाल छोटे साजन सभा के अंतर्गत संचालित ओसवाल सभा बहू प्रकोष्ठ ने  जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत सभी सदस्याएं राधा कृष्ण की वेशभूषा में आई और परिसर जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठा।
अध्यक्षा वंदना दक  ने बताया कि ओसवाल सभा बहू प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में 50 से अधिक सदस्याएं उपस्थित थी।ओसवाल सभा बहु प्रकोष्ठ की सचिव  रचिता मोगरा ने बताया आयोजन में बेस्ट राधा मोनिका सहलोत, बेस्ट कृष्णा दुर्गा सहलोत, बेस्ट गोपी रेनु जैन, बेस्ट स्माइल भावना सहलोत, बेस्ट ड्रेस अप मुक्ता जैन और भावना नागोरी को स्टार ऑफ द प्रोग्राम  का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक रैना जैन, किरण मेहता, मोनिका सहलोत द्वारा हाऊजी एवम गेम्स खिलाये गए।  युविषा चावत, नंदिनी कोठारी, किरण मेहता, विन्नी पिछोलिया, मुक्ता जैन, शिल्पा भाणावत,समृद्धि जैन, खुशबू भाणावत एवम सेजल कोठारी द्वारा  मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। 15 अगस्त के उपलक्ष्य में सेल्फी विथ तिरंगा प्रतियोगिता के पुरस्कार भी इस कार्यक्रम में दिए गए। ओसवाल सभा बहु प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष ज्योति मेहता ने बताया कि कुछ मीठा हो जाये कार्यक्रम की तारीख 26 सितंबर कर दी गयी है, और इस कार्यक्रम को वृहद रूप देने के लिए  कोर कमिटी बनाई गई।
कार्यक्रम में  कविता वया, बीना नागोरी, अनिता जारौली, सपना धींग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मार्गदर्शिका रेखा डूंगरवाल ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!