प्रतापगढ़ : भंवर सेमला बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है

प्रतापगढ़,25 अगस्त। सहायक अभियन्ता, प्रतीक राठौड़, जल संसाधन उपखण्ड प्रथम, खंड द्वितीय प्रतापगढ ने बताया है की भंवर सेमला बांध का जल स्तर आज दिनांक 25 अगस्त को सांय 4.30 बजे तक 13 मीटर तक पहुँच चुका है। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में अधिक वर्षा होने से बांध का जल स्तर 14 मीटर होने पर भंवर सेमला बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि भंवर सेमला बांध के नीचे (डाउन स्ट्रीम) में एराव नदी भंवर सेमला बांध के बहाव क्षेत्र में/ आस-पास किसी प्रकार की गतिविधि न करे, जिससे किसी भी प्रकार की जन हानि न हो।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!